'बादशाह' और 'सुल्तान' का नया दोस्ताना

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी डॉट कॉम के लिए

शाहरुख़ खान और सलमान खान के झगड़े ने कई साल तक काफ़ी सुर्खियां बटोरी. अब दोनों सुपर स्टार अपने गिले शिकवे भुलाकर फिर से दोस्ती का दामन थाम चुके हैं.

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में शिरकत करने जा रहे शाहरुख़ ख़ान को शर्मिंदगी है कि सलमान खान के साथ राई के दाने जितने छोटे मतभेद को लोगों ने पहाड़ जैसा झगड़ा मान लिया था.

शाहरुख़ ख़ान ने बीबीसी को बताया, "सितारों के साथ दिक़्क़त है की अगर कुछ अच्छा करते हैं तो उसे बहुत अच्छा करार दिया जाता है. वहीं कुछ बुरा करते हैं तो उसे बहुत बुरा करार दिया जाता है. हमारा झगड़ा इतना बड़ा नहीं था जितना बना दिया गया था. हम दोनों एक दूसरे से अभी भी असहमत हैं पर हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे परिवार के बीच बहुत प्यार है."

डियर ज़िन्दगी, फैन और रईस जैसी लीग से हटकर फ़िल्मों का हिस्सा रहे शाहरुख़ ख़ान ने इस आरोप को ख़ारिज किया कि वो रोहित शेट्टी और फरहा ख़ान जैसे निर्देशकों की कमर्शियल फ़िल्मों से दूर जा रहे है.

शाहरुख़ का कहना है की रोहित और फ़राह स्क्रिप्ट लेकर आएंगे तो कमर्शियल फ़िल्म ज़रूर करेंगे.

महिला निर्देशक फराह ख़ान और गौरी शिंदे के साथ काम कर चुके शाहरुख़ का मानना है की महिला निर्देशक काफ़ी संवेदनशील होती हैं और उन्हें उनका नज़रिया पसंद आता है. उनकी तमन्ना है कि महिला निर्देशक उनके साथ एक्शन फ़िल्म बनाए.

करियर के इस पड़ाव पर शाहरुख़ ख़ान अभिनेता के तौर पर असंतुष्ट महसूस करते हैं. कभी निर्देशन का ख़्याल रखने वाले शाहरुख़ ख़ान फ़िलहाल अभिनय में इतने व्यस्त हैं कि निर्देशन नहीं करना चाहते.

शाहरुख़ कहते हैं कि इस मुक़ाम पर पहुंच कर उन्हें कोई डर नहीं सताता लेकिन अपने बच्चो की सेहत की चिंता ज़रूर रहती है.

वहीं स्टारडम के नफ़े नुक़सान पर टिपण्णी करते हुए शाहरुख़ आगे कहते हैं, "आप जब स्टार बन जाते हैं तो उसके साथ कई अनचाही चीज़े भी आती हैं. आपकी ज़िन्दगी लोगों की भी बन जाती है और उससे मैं शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि स्टार बनना मेरा फ़ैसला था. मुझे स्टार बनना पसंद है तो उससे जुड़ी परेशानियों को भी अपनाना पड़ेगा. वक़्त और सब्र के साथ आप उसे संभालना सीख जाते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)