|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ताज मामले में मायावती के घर छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को ताज हेरिटेज कोरिडोर मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और पूर्व पर्यावरण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लखनऊ स्थित आवास पर छापे मारे हैं. सीबीआई के अनुसार यह छापा बुधवार सुबह आठ बजे से शुरु हुआ जो काफ़ी देऱ तक जारी था. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह मायावती के दिल्ली और लखनऊ स्थित माल एवेन्यू स्थित आवास और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लाप्लास कालोनी स्थित घर पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई. इसके पहले मंगलवार को ताजमहल के पास निर्माण के मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की थी. सीबीआई ने बीबीसी को बताया कि सोमवार की रात उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया था. तीखी प्रतिक्रिया सीबीआई छापों से मायावती बेहद नाराज़ थीं और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री वाजपेयी पर निशान साधा.
मायावती ने प्रधानमंत्री को दूसरी बार सत्ता में आने की चुनौती देते हुए घोषणा की कि वो आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की पराजय सुनिश्चित करेगी. उन्होंने अपने लखनऊ और दिल्ली आवासों पर छापों को राजनीति से प्रेरित बताया. मायावती ने जानकारी दी कि सीबीआई ने छापे में साढे पांच लाख रुपये ज़ब्त किए है जो बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के इलाज का बिल चुकाने के लिए घर में रखे हुए थे. उनका कहना था कि इसके अलावा सीबीआई को कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||