BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अक्तूबर, 2003 को 12:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ताज मामले में मायावती के ख़िलाफ़ मुकदमा
मायावती
मायावती ने अपने ख़िलाफ़ राजनीतिक षडयंत्र किए जाने का आरोप लगाया है

ताज महल के पास निर्माण के मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की है.

सीबीआई के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सोमवार की रात उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एफ़आईआर यानी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज होने की ख़बर आने के बाद मायावती पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि "सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल प्रधानमंत्री के इशारे पर हो रहा है."

 मैं हार मानने वाली नहीं हूँ, मैं ईंट का जवाब पत्थर से दूँगी

मायावती

बहुजन समाज पार्टी की नेता ने कहा, "यह भारतीय जनता पार्टी की साज़िश है लेकिन मैं हार मानने वाली नहीं हूँ, मैं ईंट का जवाब पत्थर से दूँगी."

पत्रकारों ने जब पूछा कि उनकी रणनीति क्या होगी तो उन्होंने कहा, "इसके बारे में सही समय आने पर बताया जाएगा."

मायावती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में "किसी भी हालत में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगी."

उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेता कांशीराम की तबीयत काफ़ी ख़राब है और इस समाचार से उन्हें सदमा पहुँच सकता है.

कांशीराम पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

मायावती ने कहा कि "अगर कांशीराम जी को कुछ हुआ तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री वाजपेयी ज़िम्मेदार होंगे."

Související
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>