|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ताज मामले में मायावती के ख़िलाफ़ मुकदमा
ताज महल के पास निर्माण के मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की है. सीबीआई के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सोमवार की रात उनके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है. एफ़आईआर यानी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज होने की ख़बर आने के बाद मायावती पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि "सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल प्रधानमंत्री के इशारे पर हो रहा है."
बहुजन समाज पार्टी की नेता ने कहा, "यह भारतीय जनता पार्टी की साज़िश है लेकिन मैं हार मानने वाली नहीं हूँ, मैं ईंट का जवाब पत्थर से दूँगी." पत्रकारों ने जब पूछा कि उनकी रणनीति क्या होगी तो उन्होंने कहा, "इसके बारे में सही समय आने पर बताया जाएगा." मायावती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में "किसी भी हालत में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगी." उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेता कांशीराम की तबीयत काफ़ी ख़राब है और इस समाचार से उन्हें सदमा पहुँच सकता है. कांशीराम पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. मायावती ने कहा कि "अगर कांशीराम जी को कुछ हुआ तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री वाजपेयी ज़िम्मेदार होंगे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||