|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मायावती बसपा अध्यक्ष बनीं
बहुजन समाज पार्टी के नेता कांशीराम के स्थान पर अब कुमारी मायावती पार्टी की अध्यक्ष बन गई गई हैं. उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अभी तक पार्टी की महासचिव थीं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कांशीराम कुछ दिन से बीमार चल रहे हैं और उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कम ही देखा जाता है. बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गत 18 सितंबर को पार्टी की एक विशेष बैठक नई दिल्ली में हुई थी. इसमें कहा गया है कि इस बैठक का फ़ैसला 24 अगस्त को लखनऊ में कांशीराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था. इस विज्ञप्ति में कहा गया है, "नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में 18 सितंबर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से कुमारी मायावती को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है." बैठक में विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रस्ताव पारित करके कांशीराम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की गई. ग़ौरतलब है कि मायावती तीन बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. लेकिन हर बार उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों का सहयोग लेना पड़ा था. मायावती दो बार भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से मुख्यमंत्री बनीं लेकिन दोनों ही बार संबंध कड़वाहट में बदल गए. उन्होंने पिछले महीने ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||