|
सैमसंग के चेयरमैन का इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े उद्योग समूह सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है. कुछ दिन पहले उन पर कर चोरी और विश्वास भंग करने के आरोप लगे थे. ली कुल-ही ने ये घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की और इसे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय टीवी पर प्रसारित किया गया. सैमसंग के कई उच्च अधिकारियों समेत ली पर अरबों डॉलर की संपत्ति छिपाने का आरोप लगा था. सरकारी वकीलों का कहना है कि जब तक उन पर मुकदमा चलता है तब तक वे आज़ाद रह सकते हैं. इससे पहले जाँचकर्ताओं ने तीन महीने तक इस समूह के अधिकारियों के बारे में लगे आरोपों की जाँच की थी. लेकिन इस जाँच में एक पूर्व अधिकारी के उन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई जिनमें कहा गया था कि कंपनी ने जाँचकर्ताओं और न्यायाधीशों को लाखों डॉलर की रिश्वत दी थी. सैमसंग उद्योग समूह न केवल दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा ग्रुप है जो इलेक्ट्रॉनिक्स, जहाज़रानी और निर्माण क्षेत्र में सक्रिय है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि ली की जगह कौन लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण कोरिया में श्रमिकों की हड़ताल12 नवंबर, 2003 | कारोबार चीनी धन्नासेठ गिरफ़्तार28 नवंबर, 2002 | कारोबार सार्स के बाद नई मुसीबत25 अप्रैल, 2003 | कारोबार कोलकाता की जूट मिलों में ताले17 नवंबर, 2003 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||