BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 सितंबर, 2006 को 09:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया में तेज़ विकास का अनुमान
आइएमएफ़
आईएमएफ़ की रिपोर्ट काफ़ी उत्साहवर्धक है
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि 2006 और 2007 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि पूर्व अनुमानों से ज्यादा रहेगी.

आईएमएफ के अनुसार 2006 में 5.1 प्रतिशत और 2007 में 4.9 प्रतिशत आर्थिक वद्धि का अनुमान है.

आईएमएफ की दोनों वर्षों के लिए की गई यह भविष्यवाणी अप्रैल में लगाए गए अनुमानों की तुलना में 0.25 प्रतिशत अधिक है.

सिंगापुर में आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की वार्षिक बैठक की शुरुआत के दौरान में रिपोर्ट पेश की गई.

हालाँकि आईएमएफ ने यह भी चेतावनी दी कि अमरीकी बजट में घाटे और चीन के बढ़ते व्यापार के कारण असंतुलन का खतरा बना रहेगा.

खतरे

आईएमएफ की भविष्यवाणी के अनुसार तेल का उत्पादन करने वाले देशों के मुनाफे में बढ़ोतरी बनी रहेगी और यूरोपीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार जारी रहेगा लेकिन जर्मनी में वैट में 19 प्रतिशत की वृद्धि के परिणामस्वरुप आर्थिक वृद्धि की दर धीमी रहेगी.

आईएमएफ ने कहा कि ऐसी संभावना कम ही है कि 2007 में आर्थिक वृ्द्धि 3.25 प्रतिशत से नीचे हो.

तेल के बढ़ते दाम और अमरीका में अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव कुछ ऐसे तथ्य हैं, जिनसे वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को खतरा बना रहेगा.

चीन ने विश्व के दूसरों देशों की तुलना में अगस्त में 18.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं दूसरी ओर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमरीका का व्यापार घाटा 64 अरब डॉलर तक पहुँच गया.

आईएमएफ ने कहा कि केंद्रीय बैंको को मुद्रास्फीति से उबरने के लिए ब्याज दरों में सख्ती की आवश्यकता पड़ सकती है.

आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठक पहले ही विवाद का विषय बन गई है. सिंगापुर सरकार ने इस बैठक के विरोध कर रहे गैर-सरकारी संगठनों और आंदोलनकारियों के प्रदर्शनों पर लगे प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया है.

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आईएमएफ पर आर्थिक सुधारों का दबाव है और इसके साथ ही अफ्रीकी देशों सहित चीन और विकासशील देशों को अधिक स्वतंत्रता देने की माँग उठ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कैसे काम करता है विश्व बैंक?
16 मार्च, 2005 | कारोबार
वृद्धि दर पर मुद्रा कोष चिंतित
10 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>