BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेपर क्लिप के बदले मकान
कायली मैकडोनल्ड
कायली मैकडोनल्ड की योजना इंटरनेट के भरोसे मुफ़्त का मकान पाने की है
एक सामान्य पेपर क्लिप के व्यापार से मुफ़्त का घर पाने की हसरत रखने वाले कनाडा के युवक का कहना है कि वह अपने सपने को पूरा करने के बहुत क़रीब पहुँच चुका है.

कायली मैकडोनल्ड नामक इस 26 वर्षीय युवक के व्यापार का तरीका सीधा-सा है- लाल रंग के एक पेपर क्लिप के बदले एक सामान, उस सामान के बदले कोई दूसरा सामान या प्रस्ताव...और आगे भी यही प्रक्रिया.

दस महीने से चल रहे व्यापार की कड़ी में अब ताज़ा प्रस्ताव उन्हें अमरीका के फ़ीनिक्स शहर में एक घर में साल भर बिना कोई किराया दिए रहने का मिला है.

मैकडोनल्ड ने पिछले साल जुलाई में पहले इंटरनेट पर अपने पेपर क्लिप के बदले मछलीनुमा एक कलम की पेशकश स्वीकार की थी.

बाद में उन्होंने उस कलम के बदले सिरामिक से बने दरवाज़े का हत्था स्वीकार किया.

दरवाज़े के हत्थे को उन्होंने एक स्टोव से बदला.

स्टोव के बदले उन्होंने एक जेनरेटर का प्रस्ताव स्वीकार किया.

जेनरेटर को उन्होंने एक पार्टी बीयर सेट से बदला.

स्नोमोबाइल

बीयर पार्टी सेट के बदले मैकडोनल्ड ने एक स्नोमोबाइल या बर्फ़ पर चलने वाला स्कूटर पाया.

फ़ीनिक्स का यह घर साल भर के लिए मैकडोनल्ड का है

बर्फ़ पर चलने वाले इस स्कूटर का व्यापार मुश्किल लग रहा था कि ऐसे में एक स्नोमोबाइलिंग पत्रिका ने स्कूटर के बदले कनाडा की रॉकी पर्वतमाला के साथ लगे कस्बे याक की यात्रा की व्यवस्था की.

लेकिन मैकडोनल्ड ख़ुद याक नहीं गए बल्कि यात्रा के ऑफ़र को एक सफ़ेद वैन से बदल लिया.

इस वाहन का सौदा उन्होंने रिकॉर्डिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के बदले किया.

इस संगीत कॉन्ट्रैक्ट के बदले उन्हें अब फ़ीनिक्स में साल भर के लिए किरायामुक्त मकान मिल गया है.

उन्होंने मंगलवार को अपनी इंटरनेट डायरी में लिखा- "आज मैं फ़ीनिक्स की उड़ान भर रहा हूँ. वहाँ मैं गायक जोडि जैन्ट से मिलूँगा जो हमारे म्यूज़िक कॉन्ट्रैक्ट के बदले साल भर के लिए घर सौंपने का सौदा करेंगे."

मैकडोनल्ड लिखते हैं, "मेरा अगला क़दम क्या होगा ये मैं इसी सप्ताह बाद में तय करूँगा. चीज़ें निश्चय ही तेज़ी से बदल रही हैं."

वैसे उनका घोषित लक्ष्य है कि जब तक उन्हें अपना मकान नहीं मिलता वो एक पेपर क्लिप से शुरू हुआ अपना व्यापार जारी रखेंगे.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>