|
निकॉन अब डिजिटल बाज़ार में उतरेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की मशहूर कंपनी निकॉन ने कहा है कि अब वह अपने परंपरागत कैमरे बनाना बंद करेगी और बाज़ार की ज़रूरतों के अनुसार डिजिटल तकनीक पर ध्यान केंद्रित करेगी. फ़िल्म तकनीक से फ़ोटोग्राफ़ी करने वाले कैमरों की दुनिया में नामी कंपनी निकॉन का कहना है कि डिजिटल तकनीक के बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने में आसानी होगी. कंपनी ने विचार व्यक्त किया है कि चूँकि डिजिटल तकनीक के कैमरों की माँग लगातार बढ़ रही है इसलिए फ़िल्म तकनीक वाले कैमरों की माँग घट रही है. ईस्टमैन कोडक जैसी कंपनियाँ भी डिजिटल तकनीक के बाज़ार में उतरने की घोषणा कर चुकी हैं. निकॉन ने कहा है कि अब वह अपने सभी बड़े फ़ॉरमैट वाले कैमरों के लैंस और अधिकतर कैमरों के पुर्ज़े बनाने बंद कर देगी. हालाँकि निकॉन ने पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों का ध्यान रखते हुए कहा है कि कंपनी उनकी सुविधा के लिए अपने एफ़6 फ़िल्म कैमरों का निर्माण करती रहेगी. कंपनी ने कहा, "निकॉन निगम ने फ़िल्म कैमरों के स्थान पर डिजिटल तकनीक वाले कैमरों पर ध्यान देने का फ़ैसला किया है और इसके लिए प्रबंधन संसाधनों पर ध्यान दिया जाएगा." | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||