BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 नवंबर, 2005 को 20:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अब तक की बातचीत संतोषजनक नहीं'

पीटर मैंडलसन
डब्ल्यूटीओ में कृषि के मसले पर गहरे मतभेद हैं
विकसित देशों में कृषि सब्सिडी और कृषि उत्पाद पर लगने वाले आयात शुल्क के संदर्भ में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विश्व व्यापार संगठन की अब तक की बातचीत संतोषजनक नहीं रही है.

महत्वपूर्ण है कि दोहा दौर की बातचीत के दौरान मंत्रियों के स्तर की अगली बैठक दिसंबर में हाँगकाँग में होने वाली है.

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ इसी संबंध में सोमवार को अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्राज़ील और जापान के मंत्रियों के साथ लंदन में मिल रहे हैं.

मुलाक़ात से ठीक पहले उन्होंने कहा, "यूरोपीय संघ अब तक की बातचीत में सिर्फ़ एक इंच दे रहा है और भारत से चाहता है कि भारत एक मील दे दे."

कमलनाथ ने कहा कि दिसंबर बहुत दूर नहीं और विकासशील देशों के कई मुद्दों पर अब भी सहमति नहीं हो पाई है जो ये चिंताजनक होगा.

हाँगकाँग में होने वाली बातचीत के बारे में कमलनाथ ने कहा कि विफलता यही हो सकती है

 यूरोपीय संघ अब तक की बातचीत में सिर्फ़ एक इंच दे रहा है और भारत से चाहता है कि भारत एक मील दे दे. भारत का किसान यूरोप और अमरीका के किसान से तो लड़ सकता है लेकिन यूरोप और अमरीका की सरकारों से नहीं लड़ सकता.
भारतीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ
कि भारत सहित विकासशील देशों की बात को नकारते हुए इस वक़्त जारी अन्यायपूर्ण व्यवस्था को न बदला जाए.

कमलनाथ का कहना था, "भारत का किसान यूरोप और अमरीका के किसान से तो लड़ सकता है लेकिन यूरोप और अमरीका की सरकारों से नहीं लड़ सकता – हम इसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था को बदलने की बात कर रहे हैं."

लेकिन उन्होंने इसी के साथ कहा, "विकसित देशों को विकासशील देशों की बात सुननी पड़ेगी क्योंकि हमारी आवाज़ बहुत बड़ी है, बहुत मज़बूत है."

इससे जुड़ी ख़बरें
डब्ल्यूटीओ में मतभेद क़ायम
13 सितंबर, 2003 | कारोबार
कैनकुन व्यापार वार्ता 'असफल'
15 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>