|
यूरोपीय संघ आयात शुल्क घटाने को तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ ने कृषि उत्पाद पर लगने वाले आयात शुल्क को 60 प्रतिशत तक घटाने की पेशकश की है. दुनिया में व्यापार के क्षेत्र में उदारीकरण पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बातचीत कृषि सब्सिडी यानी रियायतों और आयात शुल्क के मुद्दों के कारण ठप्प पड़ी हैं. डब्ल्यूटीओ की अगले चरण की बातचीत दिसंबर में हॉंगकॉंग में होनी है और यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त पीटर मैंडलसन ने ठप्प पड़ी बातचीत को आगे बढ़ाने के प्रयास के तहत ये घोषणा की है. लेकिन फ़्रांस ने धमकी दी है कि वह कृषि सब्सिडी घटाने की जगह बातचीत को ठप्प रखना चाहेगा. इस विषय में यूरोपीय संघ के वार्ताकारों का कहना है कि अत्यधिक शुल्क की श्रेणी में 60 प्रतिशत और अन्य श्रेणियों में औसत 47 प्रतिशत की कमी लाने की पेशकश है. यूरोपीय आयोग का कहना है कि इन प्रस्तावित कदमों से यूरोपीय बाज़ारों में विदेशी उत्पादकों के लिए पहुँच आसान हो जाएगा. यूरोपीय संघ के देशों पर इस मामले में काफ़ी दबाव रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें डब्लूटीओ ने दिया नया प्रस्ताव30 जुलाई, 2004 | कारोबार व्यापार मुद्दों पर ग़रीब देशों के प्रयास शुरु16 अक्तूबर, 2003 को | कारोबार डब्ल्यूटीओ में मतभेद क़ायम13 सितंबर, 2003 | कारोबार कैनकुन व्यापार वार्ता 'असफल' 15 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||