BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 जनवरी, 2005 को 21:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में नया कर ढाँचा अप्रैल से
पी चिदंबरम
वित्त मंत्री ने कहा नया ढाँचा पेचीदा नहीं होगा
भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नए वित्त वर्ष में यानी आगामी एक अप्रैल से लागू होने वाले मूल्य संवर्धित कर यानी वैट का नया ढाँचे का विवरण जारी कर दिया है.

इस नए वैट ढाँचे के लागू होने से वे बहुत से कर समाप्त हो जाएंगे जो राज्य लागू करते हैं और उनकी जगह एक ही वैट लागू होगा जिससे पूरा कर ढाँचे की पेचीदगियाँ समाप्त हो जाएंगी.

वैट राज्यों के स्तर पर लागू किया जाएगा और इससे उम्मीद की जा रही है कि उद्योग निर्माण, व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा कर ढाँचे के मुक़ाबले काफ़ी आसानी हो जाएंगी.

यह भी उम्मीद की जा रही है कि कर ढाँचे में इस सुधार से वित्तीय घाटे को पूरा करने में मदद मिलेगी और कर दायरे में ज़्यादा लोगों को लाया जा सकेगा.

वित्त मंत्री ने कर ढाँचे से संबंधित इस दस्तावेज़ को 'वैट पर श्वेत-पत्र' का नाम दिया. पी चिदंबरम ने कहा कि स्वतंत्र भारत में ऐसा कर सुधार अभी तक लागू नहीं हुआ है इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि हालाँकि इसे कामयाब बनाने के लिए व्यापक सहयोग और समर्थन की ज़रूरत है.

इस ढाँचे के तहत दो कर रखे गए हैं - एक चार प्रतिशत और दूसरा 12.5 प्रतिशत. चार प्रतिशत कर दवाइयों, कृषि और औद्योगिक माल जैसी बुनियादी ज़रूरत की चीज़ों पर लगेगा जबकि बाक़ी उन सभी चीज़ों पर 12.5 प्रतिशत कर लगेगा जो चार प्रतिशत ढाँचे से बाहर हैं लेकिन कर के दायरे में आती हैं.

हालाँकि शराब, लॉटरी टिकट, पैट्रोल, डीज़ल और कुछ अन्य वस्तुओं को वैट से बाहर रखा गया है. यह नया कर ढाँचा एक अप्रैल 2003 से लागू होना था लेकिन इसलिए स्थगित किया गया क्योंकि 29 राज्यों ने दावा किया था कि वे नए कर ढाँचे के लिए तैयार नहीं हैं.

आर्थिक जानकारों का कहना है कि नए कर ढाँचे से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्व इकट्ठा करने में मदद मिलेगी जबकि उद्योग जगत ने नए कर ढाँचे पर मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

भारतीय उद्योग परिसंघ ने नए कर ढाँचे से कई तरह के करों की व्यवस्था से छुटकारा मिलेगा लेकिन यह बेहतर होता कि नया वैट लगाए जाने की बजाय कुछ स्थानीय कर भी समाप्त कर दिए जाते.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>