|
अमरीका में तेल 13 साल में सबसे महँगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में तेल की कीमत पिछले 13 साल में सबसे ज़्यादा हो गई है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय 'आतंकवाद' के डर से बाज़ार पर हो रहे असर के कारण ये हुआ है. 1990 के बाद के खाड़ी युद्ध के बाद से पहली बार तेल की कीमत इतनी अधिक हुई है. न्यूयॉर्क के बाज़ार में तेल की कीमत 38.18 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. अमरीका के सरकारी आकलन के अनुसार अमरीका के तेल भंडार इस समय बहुत ही कम हैं. फ़िलहाल इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि तेल निर्यात करने वाले देशों की संस्था ओपेक तेल निकालने में चार प्रतिशत की कमी लाएगी या नहीं. पहले ओपेक ने ऐसा करने की घोषणा की थी. कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि ओपेक अपने फ़ैसले में परिवर्तन कर सकता है. ऊर्जा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों का मानना है कि मैड्रिड में बम धमाकों के बाद और जगह ऐसे हमले होने की संभावना के डर से बाज़ार पर ये असर पड़ा है. प्रेक्षकों का मानना है कि दुनिया की बेहतर होती अर्थव्यवस्था के कारण भी तेल की माँग बढ़ी है और अमरीका में तेल की कीमतों के घटने में कुछ समय लगेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||