|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैकडॉनल्ड की कमाई का डेढ़ अरब डॉलर दान
फ़ास्टफूड कंपनी मैकडॉनल्ड के संस्थापक रे क्रॉक की पत्नी जॉन क्रॉक की वसीयत के अनुसार उन्होने 1.5 अरब डॉलर यानी कोई 75 अरब रुपए की राशि एक समाजसेवी संस्था साल्वेशन आर्मी को दान में दे दी है. समझा जाता है कि यह किसी भी समाजसेवी संस्था को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी दान राशि है. जॉन क्रॉक ने यह राशि इस शर्त पर साल्वेशन आर्मी को दान में दी है कि बर्गर बार की उनकी कमाई से वह कामकाजी परिवार के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगी. उन्होंने संस्था से कहा है कि वे अमरीका में 25 से अधिक स्पोर्ट्स सेंटर बनाएँ. जॉन क्रॉक की मृत्यु पिछले साल अक्टूबर में ब्रेन ट्यूमर से हो गई थी. इवान्जेलिकल चर्च से जुड़ी संस्था साल्वेशन आर्मी ने कहा है, ''यह संस्था के लिए नए युग की शुरुआत है.'' इस संस्था के अमरीकी कमांडर ने कहा है कि यह दान किसी सदमें की तरह है. जॉन क्रॉक ने जिन कम्युनिटी सेंटरों की बात कही है वैसा ही एक सेंटर उन्होंने सेन डियागो में बनावाया है. इस सेटर में स्वीमिंग पूल है, जिम्नेशियम है और स्पोर्ट्स फ़ील्ड है. ज़मीन से उठकर रे क्रॉक ने जब 1955 में मैकडॉनल्ड की स्थापना की थी तब उनकी उम्र पचास को पार कर चुकी थी. जब उन्होंने एक बर्गर बार को ख़रीदा उससे पहले वे मिल्क शेक बनाने वाली मशीनें बेचा करते थे. जॉन क्रॉक के पिता एक रेलवे कर्मचारी थे. और उनके पति रे क्रॉक, जिनकी मृत्यु 1984 में हुई वे कभी अपनी तनख़्वाह के अलावा पैसा कमाने के लिए रात को रेडियो स्टेशन पर पियानो बजाया करते थे. अब मैकडॉनल्ड दुनिया का सबसे बड़ा रेस्तराँ श्रृंखला है. हालांकि 2002 में यह घाटे में जाने लगा था. जॉन क्रॉक ने 285 अरब डॉलर की राशि और भी दान में दी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||