|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विद्युत परियोजना के शेयरों की बिक्री
चीन के 'थ्री गॉर्जेस' बाँध पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना के शेयर सोमवार से बिक्री के लिए जारी किए जा रहे हैं. यांगत्से इलेक्ट्रिक कंपनी को बाज़ार से एक अरब डालर से अधिक उगाहने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में बिजली की माँग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है इसलिए ये शेयर हाथों हाथ बिक सकते हैं. इस बाँध के निर्माण पर लगभग 25 अरब अमरीकी डॉलर की लागत आई है. यह परियोजना शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है.
चीन के नेता इस परियोजना को इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना बताते हैं. उनका कहना है कि इससे यांगत्से नदी में बाढ़ पर काबू पाया जा सकेगा और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को इससे बनने वाली ऊर्जा से भी लाभ होगा. लेकिन इस परियोजना के अनेक आलोचक भी हैं. पर्यावरणविद चेतावनी देते रहे हैं कि इससे पर्यावरण को गंभीर नुक़सान पहुँचेगा जबकि इंजीनियर इसके तकनीकी पहलुओं को लेकर चिंतित हैं. इसके अलावा परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||