|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैडबरी साढ़े पाँच हज़ार नौकरियों में कटौती करेगी
ब्रिटेन की चॉकलेट बनानेवाली प्रमुख कंपनी कैडबरी दुनियाभर में अपने साढ़े पाँच हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि उसकी दुनियाभर की अपनी 20 प्रतिशत फैक्ट्रियों को भी बंद करने की योजना है.
हालाँकि कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो किन देशों में ये कटौती करेगी. लेकिन कंपनी के प्रमुख कार्यकारी टॉड स्टिटज़र ने कहा, "जब भी हम कार्रवाई करेंगे, हम सोच विचार कर करेंगे." उनका कहना था कि लागत में इस कटौती से जो बचत होगी वो धनराशि मार्केटिंग और नए उत्पाद विकसित करने में लगाई जाएगी. कंपनी ने ये फ़ैसला आय और बिक्री में कमी के बाद उठाया है. गर्मियों में भी कंपनी के उत्पादों की बिक्री नहीं बढ़ी और न ही एशिया में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||