| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जंक मेल भेजने के लिए भारी जुर्माना
लाखों लोगों को जंक मेल यानी अनचाही ई-मेल भेजने के लिए एक कंपनी को बीस लाख डॉलर यानी क़रीब एक करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया है. अनचाही ईमेल भेजने के मामले में पहली बार किसी अदालत ने सज़ा सुनाई है. यह फ़ैसला अनचाही मेल के ख़िलाफ़ बने अमरीकी क़ानून के तहत सुनाया गया है. अमरीका में कैलिफ़ोर्निया की अदालत ने यह फ़ैसला सुनाते हुए पी डब्लू मार्केटिंग नाम की इस कंपनी पर ऐसा कोई भी व्यवसाय करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें इंटरनेट पर विज्ञापन करना पड़ता हो. यह कंपनी लाखों लोगों को अनचाही ईमेल भेजा करती थी जिसमें यह बताया जाता था कि वे ख़ुद किसी दूसरे को किस तरह अनचाही ईमेल भेज सकते हैं. साथ में यह कंपनी कैलिफ़ोर्निया के बहुत से लोगों के ई-मेल पते भी भेजा करती थी. इस कंपनी को इस बात का भी दोषी पाया गया है कि वह अपने ई-मेल के साथ अपना कोई पता नहीं देती थी जिस पर उससे संपर्क किया जा सके. यह कंपनी बिना अनुमति के ही दूसरों के कंप्यूटरों से जानकारी चुराती रही थी. अनचाही ईमेल को लेकर अमरीका में अगले साल जनवरी से कड़ा क़ानून लागू होने जा रहा है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अनचाही ईमेल के लिए एक हज़ार डॉलर की हर्जाने का दावा कर सकेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||