|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हज़ारों नौकरियों की कटौती कर सकती है सोनी
जापान की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी अगले तीन महीनों के भीतर अपनी नौकरियों में भारी कटौती करेगी. जापान के एक प्रमुख आर्थिक अख़बार के अनुसार सोनी में काम करने वाले 15 से 20 हज़ार लोगों की नौकरियाँ जा सकती हैं. अधिकारियों ने बताया कि कंपनी अगले हफ़्ते तक अपने सभी नए क़दमों की घोषणा कर देगी जिनमें नौकरियों की कटौती भी शामिल है.
इसके अलावा कंपनी टेलीविज़न बनाने की अपनी घरेलू फ़ैक्टरी को बंद करने पर भी विचार कर रही है, हालाँकि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हो पाया है. कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया," नौकरियों में कटौती और घरेलू टेलीविज़न उद्योग बंद करने के फैसले निश्चित रुप से लिए जाएंगे लेकिन इसका समय अभी निर्धारित नहीं हो पाया है". इस साल अप्रैल में सोनी ने अपने निवेशकों को एक अरब डॉलर का घाटा दिखाकर बहुत बड़ा झटका दिया था. फ़िलहाल 'सोनी' को अपने उत्पादों को बेचने के भारी संघर्ष करना पड़ रहा है. इसकी इलेक्ट्रोनिक शाखा की हालत उत्पादों की ऊँची कीमत की वजह से बहुत अच्छी नहीं मानी जा रही है. बदलती माँगें सोनी का कभी टेलीविज़न बाज़ार में वर्चस्व हुआ करता था. लेकिन हाल के दिनों में एलसीडी यानी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले की फ़्लैट स्क्रीन की टेलीविज़नों के चलन के बाद से सोनी का वर्चस्व बरकरार नहीं रह सका है. 'निहोन केज़ई शिंबुन' अख़बार के अनुसार 'सोनी कंपनी' जल्द ही दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के साथ मिलकर एलसीडी वाले टेलीविज़न बनाने की घोषणा करने वाली है. हाल में अमरीका में आई आर्थिक गिरावट ने भी कंपनी को बुरी तरह प्रभावित किया है क्योंकि अमरीका सोनी के माल का सबसे बड़े ख़रीदारों में रहा है. सोनी 28 अक्टूबर को अपने व्यापार की नई रणनीति की घोषणा करेंगे. दुनिया भर में सोनी कंपनी के एक लाख साठ हज़ार कर्मचारी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||