|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए ब्रितानी नियमों से भारतीय प्रभावित
भारत समेत छह देशों के नागरिकों को किसी तीसरे देश जाते समय ब्रिटेन से गुज़रने के लिए भी वीज़ा की ज़रूरत होगी. इस विषय में नियम बनाए गए हैं जो बुधवार मध्य रात्रि से लागू हो जाएँगे. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अनुसार ऐसा उन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया है जो वर्तमान नियमों का दुरुपयोग कर ग़ैरक़ानूनी ढ़ंग से ब्रिटेन में घुस जाते हैं. जिन देशों के नागरिक इन नियमों से प्रभावित होंगे वे हैं - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अंगोला, कैमरून और लेबनॉन.
इससे पहले किसी तीसरे देश जाते वक्त इन देशों के नागरिकों को ब्रिटेन से गुज़रते वक्त वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती थी. अब इन देशों के नागरिकों को 27 पाउंड का वीज़ा लेने के लिए आवेदन करना होगा. वर्तमान नियमों की वजह बताते हुए ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था, "किसी तीसरी जगह जाते समय लंदन के हवाई अड्डे पर एक-दो घंटे रुकने वाले लोग भी यहाँ शरण ले सकते हैं." पिछले साल लगभग 2000 भारतीय नागरिकों ने ब्रिटेन में शरण लेने के लिए आवेदन दिए थे. इनमें से लगभग 400 लोग बिना आधिकारिक दस्तावेज़ों के और 270 लोग फर्ज़ी दस्तावेज़ लिए ब्रिटेन में घुस आए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||