पाकिस्तान की इस महिला पुलिस अधिकारी की क्यों हो रही है इतनी चर्चा
पाकिस्तान में लाहौर के अछरा बाज़ार इलाक़े में कुछ लोगों ने एक महिला पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया. इस घटना के दौरान एक महिला एएसपी की सूझबूझ की चर्चा हो रही है.

आक्रोशित भीड़ का आरोप था कि महिला ने जो कपड़े पहने हुए थे, उन पर ‘क़ुरान की आयतें लिखी हैं.’
लेकिन पंजाब पुलिस की एक अधिकारी ने इस मामले में सूझबूझ से काम लेते हुए इस महिला को सुरक्षित निकाल लिया.
इसके बाद स्थानीय उलेमा की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि उस महिला के कपड़े पर मौजूद प्रिंट में क़ुरान की आयत नहीं लिखी है.
घटना के बाद पुलिस अधिकारी एएसपी शहरबानो नक़वी चर्चा में बनी हुई हैं. बीबीसी संवाददाता तरहब असग़र ने घटना के बारे में उनसे विस्तार से बातचीत की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



