भरोसा कमाया जाता है- BBC News हिन्दी

वीडियो कैप्शन, भरोसा कमाया जाता है- BBC News हिन्दी
भरोसा कमाया जाता है- BBC News हिन्दी

दुनिया इस वक़्त कई संकटों का सामना कर रही है.

दुनिया के कई देश राजनीतिक ध्रुवीकरण और युद्ध जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कई देशों में लोकतंत्र भी ख़तरे में पड़ता दिख रहा है और इसका असर प्रेस की आज़ादी पर भी हुआ है.

सूचनाओं की भरमार के कारण चुनौतियां बढ़ी हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ने सही और ग़लत के बीच अंतर करना बहुत कठिन बना दिया है.

इन वजहों से न केवल दर्शकों को ख़बरों पर भरोसा दिलाना मुश्किल हो गया है, बल्कि भरोसा बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण है.

मगर BBC News का मानना है कि भरोसा कमाया जाता है और यही वो मूल सिद्धांत है जो हमारा मार्गदर्शन करता है. साहस, स्पष्टता, निष्पक्षता, सम्मान और पारदर्शिता.

इसी कारण हम हर रोज़ पूछते हैं कठिन सवाल और निर्भीक रहते हुए करते हैं निष्पक्ष रिपोर्टिंग... ताकि आप तक पहुंचाई जा सके किसी ख़बर से जुड़ी पूरी तस्वीर और हर बारीक़ बात.

ऐसे में अगर आपको पता हो कि ख़बरों पर आख़िर कैसे काम किया जाता है तो ही आप इस पर भरोसा कर सकते हैं... क्योंकि भरोसा कमाया जाता है.

इसलिए बने रहिए BBC News हिन्दी के साथ.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)