अनोखा इवेंट जिसमें आए 100 से ज़्यादा जुड़वां और ट्रिप्लेट्स
अनोखा इवेंट जिसमें आए 100 से ज़्यादा जुड़वां और ट्रिप्लेट्स
केरल के कोच्चि में जुड़वां लोगों के लिए एक अनोखा इवेंट हुआ. इसमें 100 से ज़्यादा जुड़वां और ट्रिपलेट्स एक साथ जुटे.
इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल ट्विंस एसोसिएशन ने किया.
यह एसोसिएशन जुड़वां और ट्रिपलेट्स के लिए राज्य सरकार से विशेष पैकेज की मांग कर रही है.
इवेंट में आए सभी लोग एक जैसे कपड़े पहनकर आए. उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए हैं.
रिपोर्ट: केन्ज़ उल मुनीर
प्रोड्यूसर: शैली भट्ट, विष्णु प्रकाश नल्लथम्बी
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



