You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दक्षिण अफ़्रीका पर नीदरलैंड्स की जीत के बाद इस खिलाड़ी की कहानी क्यों है चर्चा?
भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में मंगलवार को एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. पहले अफ़ग़ानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड की टीम को मात दी.
और अब नीदरलैंड्स ने सबको चौंकाते हुए दक्षिण अफ़्रीका को हरा दिया है.
धर्मशाला में हुए मैच में नीदरलैंड्स की टीम की एक समय हालत बहुत पतली थी.
उसके छह विकेट 112 रन के स्कोर पर गिर गए थे. लेकिन बाद में उसके बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और आख़िरकार 43 ओवर में 245 रन बना डाले.
कप्तान स्टीव एडवर्ड्स ने 78 रन पर नबाद रहे, जबकि आर्यन दत्त ने सिर्फ़ नौ गेंदों पर 23 रन बनाए.
कप्तान एडवर्ड्स ने इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
अपनी रणनीति से उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका को आसानी से रन नहीं बनाना चाहिए.
आख़िरकार दक्षिण अफ़्रीका की टीम 38 रनों से ये मैच हार गई.
इस मैच के दौरान नीदरलैंड्स की हार न मानने वाला रुख़ और दबाव की रणनीति काम आई.
नीदरलैंड्स के कई खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई. जैसे कप्तान एडवर्ड्स, आर्यन दत्त, वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक और लीड.
लेकिन इन सबके बीच सबसे ज़्यादा चर्चा है पॉल वैन मीकेरेन की.
मीकेरेन को बल्लेबाज़ी करने का तो मौक़ा नहीं मिला, लेकिन उन्होंने दो विकेट ज़रूर लिए. मीकेरेन ने मार्करम और जैन्सन के अहम विकेट लिए.
दक्षिण अफ़्रीका के मार्करम इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
जबकि जैन्सन का विकेट भी मीकेरेन ने उस समय निकाला, जब वे मिलर के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट में निकालने की कोशिश कर रहे थे.
अपनी भूमिका के अलावा उनकी चर्चा उनकी कहानी के कारण है. उनका क्रिकेट का सफ़र चर्चा के केंद्र में है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी कहानी की चर्चा करते हुए मीकेरेन की जमकर तारीफ़ की है.
दक्षिण अफ़्रीका को मात देने के बाद मीकेरेन का वर्ष 2020 का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट में मीकेरेन ने लिखा था कि कैसे जीवनयापन करने के लिए वे फ़ूड डिलीवर कर रहे हैं.
दरअसल कोविड के कारण वर्ष 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित हो गया था और इस दौरान मीकेरेन डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे थे.
उन्होंने इस ट्वीट में यही लिखा था कि उन्हें इस समय क्रिकेट खेलना चाहिए था, लेकिन वे अपनी ज़िंदगी चलाने के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं.
मीकेरेन ने ये भी लिखा कि विपरीत परिस्थितियों का हँसकर सामना करना चाहिए.
मीकेरेन के इसी ट्वीट को शेयर करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है कि कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश भी करते रहना चाहिए.
नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के सामने ऐसी स्थितियाँ कई बात आती हैं, क्योंकि वे लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाते हैं.
आईपीएल या ऐसी लीग में भी उन्हें जगह तो मिलती है, लेकिन हर किसी को नहीं.
इस कारण नीदरलैंड्स के कई खिलाड़ी पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं.
एम्सटर्डम में जनवरी 1993 में पैदा हुए 30 वर्षीय मीकेरेन उस समय सुर्ख़ियों में आए थे, जब उन्होंने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 11 रन देकर चार विकेट लिए थे.
बाद में उन्हें इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट की ओर से भी खेलने का मौक़ा मिला.
नीदरलैंड्स ने कई बार किया है उलटफेर
इस विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका को हराने से पहले भी नीदरलैंड्स ने कई बड़ी टीमों को मात दी है.
इस विश्व कप में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज़ को पीछे छोड़ा था.
नीदरलैंड्स के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ऐसा पहली बार हुआ कि वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ल्ड कप में नहीं खेल रही है.
जबकि शुरुआती दो वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ की टीम चैम्पियन रही थी.
पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे को मात दी थी.
2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को हराया था.
जबकि 2010 में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को वनडे मैच में छह विकेट से मात दी थी.
ये पहली बार था कि नीदरलैंड्स ने किसी फु़ल मेंबर टीम को वनडे में हराया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)