वो गांव जहां हुई थी शोले फ़िल्म की शूटिंग, अब इतना बदल गया है

वो गांव जहां हुई थी शोले फ़िल्म की शूटिंग, अब इतना बदल गया है

शोले... बॉलीवुड की वो फ़िल्म है, जो 1975 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन लोगों के बीच इसका क्रेज़ अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है.

शोले के सीन कर्नाटक के रामनगरम में फ़िल्माए गए थे.

इसे रामगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. वो रेलवे स्टेशन जहां जय और वीरू (अमिताभ और धर्मेंद्र) ट्रेन से उतरे थे.

और वो पहाड़ियां जहां गब्बर खड़े होकर कहता था 'कितने आदमी थे...'.

ये जगह आज कैसी दिखती हैं? क्या पहले जैसी ही हैं या बदल गई हैं?

देखिए और अपनी पुरानी यादें ताज़ा कीजिए.

वीडियो: विदित मेहरा और देवाशीष कुमार

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)