मुस्तफ़िजुर रहमान को IPL से हटाए जाने पर बांग्लादेश के जेन ज़ी क्या बोले?

मुस्तफ़िजुर रहमान को IPL से हटाए जाने पर बांग्लादेश के जेन ज़ी क्या बोले?

इस साल नौ जनवरी को बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर कर दिया गया था.

उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का कहना है कि यह फ़ैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर लिया गया है.

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस साल आईपीएल के मैच बांग्लादेश में प्रसारित नहीं किए जाएंगे.

इसी के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच जारी कूटनीतिक तनाव में ये नया विवाद जुड़ गया. इसका असर बांग्लादेश के युवाओं पर भी पड़ा है.

इस मामले में उनका क्या कहना है? बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की टीम ने यही जानने की कोशिश की.

रिपोर्ट: इशाद्रिता लाहिड़ी

वीडियो जर्नलिस्ट: देबलिन रॉय

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)