बीबीसी पड़ताल: वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनियों के घरों पर कौन कर रहा है क़ब्ज़ा

बीबीसी पड़ताल: वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनियों के घरों पर कौन कर रहा है क़ब्ज़ा

पिछले साल अक्टूबर में इसराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग के बाद इसराइली सेटलर्स ने वेस्ट बैंक में मौजूद दूसरे फ़लस्तीनी इलाकों में ज़मीन को हथियाने के लिए अभियान तेज़ कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ जंग शुरू होने से अब तक यहाँ से डेढ़ हज़ार फ़लस्तीनियों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

छह महीने से ज़्यादा वक़्त से बीबीसी आई इन्वेस्टिगेशन ने ग़ैर-क़ानूनी चौकियों में रह रहे सेटलर्स की गतिविधियों की छह महीने तक पड़ताल की और पता लगाया कि कैसे उन्हें एक इसराइली सरकार से जुड़ी संस्था मदद कर रही है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)