बीबीसी ISWOTY चुनी गईं मनु भाकर ने युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह

वीडियो कैप्शन, BBC ISWOTY चुनी गईं मनु भाकर ने युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह
बीबीसी ISWOTY चुनी गईं मनु भाकर ने युवा खिलाड़ियों को दी ये सलाह
मनु भाकर
इमेज कैप्शन, बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 चुनी गईं मनु भाकर

भारत की ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 चुनी गई हैं.

उन्हें ये अवॉर्ड बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारत की जानी-मानी मुक्केबाज़ मैरी कॉम के हाथों दिया गया.

ये अवॉर्ड कार्यक्रम दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित किया गया.

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का चुनाव दो हफ़्तों से ज़्यादा समय तक चली ऑनलाइन वोटिंग के बाद हुआ.

इसमें जनता ने अपनी पसंदीदा महिला खिलाड़ी को वोट दिया और आखिरकार मनु को विजेता बनाया.

22 साल की मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते थे.

वो एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं.

मनु को हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)