फ़ुटबॉल देखने वाली ये महिलाएं, कैसे खेलने लगीं फ़ुटबॉल, अब बदल रही है सोच

फ़ुटबॉल देखने वाली ये महिलाएं, कैसे खेलने लगीं फ़ुटबॉल, अब बदल रही है सोच

दुनियाभर में लगभग दो अरब लोग महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप देख रहे हैं. 20 अगस्त को इसका फ़ाइनल मुक़ाबला है.

इस टूर्नामेंट के दौरान महिला खिलाड़ियों ने उन मुद्दों को रेखांकित किया है, जो महिलाओं को प्रभावित करते हैं, उन महिलाओं को जो दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं.

फ़ुटबॉल

फ़ुटबॉल के ज़रिए बराबरी की ऐसी ही लड़ाई की कहानी वीडियो में दिख रहे फ़ुटबॉल क्लब से भी आई है. ये फ़ुटबॉल क्लब सिडनी से क़रीब दो घंटे की दूरी पर है.

अब ये मैदान यहां खेल रही इन महिलाओं का है. लेकिन कुछ सालों पहले यहां की हालत ऐसी नहीं थी.

कुछ सालों पहले तक इन महिलाओं पर किसी का ध्यान नहीं था. वो यहां आती तो थीं लेकिन सिर्फ़ अपने पार्टनर्स को खेलते हुए देखने के लिए. लेकिन फिर इन महिलाओं ने फ़ैसला किया कि वो सिर्फ़ बैठकर खेल देखने के लिए नहीं हैं. उन्हें भी मैदान पर उतरना है.

लेकिन ये इतना आसान भी नहीं था. मुश्किल एक नहीं, बल्कि कई थीं. खिलाड़ियों के लिए सिर्फ़ एक ही चेंज रूम था और नहाने की जगह भी खुले में थी.

देखिए ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)