जापान में क्यों काले पर्दे से 'छिपाया' गया ज्वालामुखी?

वीडियो कैप्शन, जापान के लोगों ने क्यों छिपा दिया माउंट फूजी ज्वालामुखी का नज़ारा?
जापान में क्यों काले पर्दे से 'छिपाया' गया ज्वालामुखी?

दुनिया भर से कई लोग माउंट फ़ूजी की एक झलक पाने के लिए जापान पहुंचते हैं.

सोशल मीडिया के दौर में ये जगह और भी लोकप्रिय हो गई लेकिन इसका नुक़सान भी हुआ है.

फ़ूजी-कावा-गुचिको शहर के लोग भीड़ से परेशान हैं और उन्होंने इससे बचने के लिए अनोखा तरीक़ा निकाला है.

देखिए बीबीसी संवाददाता शाइमा ख़लील की रिपोर्ट.

माउंट फ़ूजी
इमेज कैप्शन, माउंट फ़ूजी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)