You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हलाल पर बवाल, यूपी सरकार के फ़ैसले से उठते सवाल
- Author, अनंत झणाणें
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ से
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हलाल लेबल वाली दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों के बनाने, स्टोर करने और बेचने पर लगाई गई रोक को लागू करने के लिए पूरे राज्य में छापे मारे जा रहे हैं.
इस पूरे मामले की जड़ में कुछ दिन पहले लखनऊ में दर्ज कराई गई एक एफ़आईआर है जिसमें हलाल का सर्टिफ़िकेट देने वाली संस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
हलाल का मतलब है इस्लामिक शरीयत के हिसाब से बनाया गया प्रोडक्ट.
18 नवंबर को राज्य की अपर मुख्य सचिव अनीता सिंह ने उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया.
1940 के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स एक्ट के नियमों के तहत यह आदेश जारी किया गया है, आदेश में कहा गया है कि मौजूदा कानून में "दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों पर हलाल का लेबल लगाने का कोई प्रावधान नहीं है."
क्या कहा गया है आदेश में?
आदेश में लिखा गया है कि अगर कोई दवाइयों और सौंदर्य प्रसाधनों पर हलाल का लेबल लगाता है तो उसे मौजूदा कानूनों के तहत भ्रामक जानकारी देने का दोषी माना जाएगा और यह 1940 के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून के तहत सज़ा हो सकती है.
आदेश में ये भी लिखा है कि एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स को छोड़कर उत्तर प्रदेश में हलाल लेबल वाली दवाइयों और सौंदर्य प्रसाधनों की मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन और खरीद-बिक्री होने पर 1940 के ड्रग्स और कॉमेटिक्स एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि सरकार को जानकारी मिली है कि कुछ कंपनियाँ डेरी प्रोडक्ट्स, बेकरी, तेल, नमकीन, फ़ूड ऑयल और अन्य प्रोडक्ट्स पर हलाल का लेबल लगा रही हैं.
इस नोटिफिकेशन में लिखा है, "फ़ूड प्रोडक्ट्स का हलाल सर्टिफिकेशन एक सामानांतर (पैरेलल) व्यवस्था है जो फ़ूड प्रोडक्ट्स के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा करता है और कानून के विरुद्ध है. दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पाद पर हलाल लेबलिंग भ्रामक जानकारी देना है जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत एक अपराध है."
बीबीसी ने आदेश जारी करने वाली अधिकारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनीता सिंह से विस्तार से बात कर इन सवालों के जवाब जानना चाहे लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. अगर सरकार इस बारे में और जानकारी देती है तो उसे इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.
राष्ट्रविरोधी तत्वों को लाभ पहुँचाने का आरोप
सरकार के रोक के आदेश के तकरीबन 24 घंटे पहले लखनऊ के हज़रतगंज थाने में कई उत्पादों पर हलाल का स्टिकर लगाए जाने की शिकायत करते हुए एक एफ़आईआर लिखवाई गई.
इस एफआईआर में चेन्नई की हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र, और अज्ञात कंपनियों, उनके मालिकों और मैनेजमेंट के खिलाफ आरोप लगाया गए हैं.
एफ़आईआर में लिखा गया है कि यह हलाल सर्टिफिकेट देकर और लेबल लगाकर एक धर्म विशेष के ग्राहकों में उनकी बिक्री बढ़ाने का छल किया जा रहा है. ये आरोप भी है कि हलाल सर्टिफिकेट देने में जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल हो रहा है जिससे लोगों आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
एफआईआर में आरोप यह भी है कि जो कंपनियां यह हलाल सर्टिफिकेशन नहीं ले रही हैं उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री इससे प्रभावित होती है जो अनुचित है.
माँस रहित उत्पादों जैसे तेल, साबुन, शहद वग़ैरह की बिक्री के लिए हलाल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है जो अनावश्यक है. ये भी आरोप है कि इसकी वजह से ग़ैर-मुसलमान व्यापारियों के व्यावसायिक हितों का नुकसान हो रहा है.
एफआईआर में आशंका जताई गई है कि इसमें देश को कमज़ोर करने वाले लोग शामिल हैं, करोड़ों रूपए कमाए जा रहे हैं और इन पैसों से आतंकवादी संगठनों और राष्ट्रविरोधी संगठनों की फंडिंग की जा सकती है.
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द हलाल ट्रस्ट का बयान
लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द हलाल ट्रस्ट का भी नाम है.
उन्होंने प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा है, "हमारी छवि ख़राब करने के उद्देश्य से लगाए गए निराधार आरोपों के जवाब में, जमीयत उलमा-ए-हिंद हलाल ट्रस्ट ऐसी गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाएगा."
ट्रस्ट के मुताबिक़, विश्व भर में हलाल ट्रेड तकरीबन 3.5 ट्रिलियन डॉलर है और भारत को उसका काफ़ी फायदा पहुंचता है. उनका दावा है कि उनका हलाल सर्टिफिकेशन प्रोसेस घरेलू डिस्ट्रीब्यूशन और अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोर्ट, दोनों के लिए है.
वो कहते हैं कि हलाल सर्टिफिकेशन भारत को लाभ पहुंचाने वाली एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है और यह केवल निर्यात के लिए ही नहीं, बल्कि भारत में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक आवश्यकता है जो हलाल का लेबल देखकर ही सामान ख़रीदते हैं.
ट्रस्ट के मुताबिक वो केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सरकारी नियमों का पालन करते हैं और उनका ट्रस्ट नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर सर्टिफिकेशन बॉडीज़ के अंतरगर्त क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एनएबीसीबी) के साथ रजिस्टर्ड है.
उनका दावा है कि जो हलाल सर्टिफिकेट जो जारी करते हैं उसे मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब जैसे देशों में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है और वो वर्ल्ड हलाल फूड्स काउंसिल के सदस्य भी हैं.
उनका कहना है कि हलाल सर्टिफिकेशन और लेबल न केवल हलाल उपभोक्ताओं की सहायता करता है बल्कि सभी ग्राहकों को 'इन्फोर्मेड च्वाइस' देता है.
भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज कराई थी एफ़आईआर
एफ़आईआर दर्ज कराने वाले शैलेन्द्र शर्मा अपने आपको भाजपा का कार्यकर्ता बताते हैं और कहते हैं कि वो पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
उनका कहना है कि हलाल सर्टिफिकेशन की व्यवस्था सरकार की व्यवस्था के समानांतर व्यवस्था है ग़लत है.
शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि वो एलोवेरा, आई ड्रॉप्स और तुलसी अर्क जैसे उत्पादों का खुद इस्तेमाल करते हैं, वे आपके दावे को साबित करने के लिए इन उत्पादों पर लगे हलाल के लेबल की तस्वीरें भी दिखाते हैं.
शैलेन्द्र शर्मा की शिकायत पर 17 नवंबर को मुक़दमा दर्ज हुआ और 18 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया.
शैलेन्द्र शर्मा कहते हैं कि उनकी एफआईआर दर्ज होने और उसके ठीक बाद सरकार के आदेश में कोई कनेक्शन नहीं है.
वो कहते हैं कि "विषय गंभीर है और जांच में तेज़ी आई है. मैंने पुलिस में शिकायत दी और पुलिस को लगा कि इसकी जांच होनी चाहिए तो उन्होंने एफआईआर दर्ज की."
ये पूछने पर कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले कई प्रोडक्ट्स मुस्लिम बहुल देशों में एक्सपोर्ट होते हैं, तो इसके जवाब में वे कहते हैं, "सरकार इन विषयों में अपनी नीति बनाती रहती है. उन्हें (सर्टिफिकेशन देने वाले संगठनों को) सरकार से अपनी बात करनी चाहिए, न कि पैरलल व्यवस्था चलनी चाहिए."
शैलेन्द्र शर्मा पूछते हैं, "सामान्य रूप से हम माँस के उत्पादों में हलाल और झटका सुनते आए हैं लेकिन सामान्य जीवन में उपयोग आने वाली चीज़ों पर यह ज़रूरी क्यों है? मसाले से क्या मतलब, हल्दी और धनिया पाउडर से हलाल का क्या मतलब?"
शैलेन्द्र शर्मा ने आशंका जताई है कि हलाल सर्टिफिकेशन और उससे जुड़े कारोबार में देश को कमज़ोर करने वाले लोग शामिल हैं, करोड़ों रूपए कमाए जा रहे हैं और इन पैसों से आतंकवादी संगठनों और राष्ट्रविरोधी संगठनों की फंडिंग की जा सकती है.
बीबीसी ने शैलेन्द्र शर्मा से पूछा कि इसका उनके पास इसका क्या सबूत है और उन्होंने यह आरोप किस आधार पर लगाए हैं तो उन्होंने कहा, "अभी यहाँ बोलने का विषय नहीं है. अगर कुछ चीज़ें बोल ही दी जाएंगी तो पुलिस क्या करेगी? पुलिस अभी जांच कर रही है. समय-समय पर ऐसी संस्थाएं पकड़ी गई हैं. इसको लेकर एक अंदेशा है. पुलिस अभी हम से प्रोडक्ट्स के बारे में बात कर रही है और हम उन्हें वो प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रहे हैं."
अंत में शैलेन्द्र शर्मा हलाल सर्टिफिकेशन के बारे में कहते हैं, "अगर आवश्यकता है तो सरकार तय करेगी, तथाकथित संस्थाएं और तथाकथित व्यक्ति नहीं तय करेंगे."
हलाल के मुद्दे से राजनीतिक पार्टियों ने बनाई दूरी
उत्तर प्रदेश सरकार के हलाल सर्टिफिकेशन वाली दवाइयों, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और फ़ूड प्रोडक्ट्स के उत्पादन, भण्डारण और बिक्री पर रोक के आदेश के तीन दिन बाद भी अभी तक उत्तर प्रदेश के किसी कद्दावर नेता ने इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं दी है.
भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस सरकारी फैसले को सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया गया है. सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार ने एक्स (ट्विटर) पर इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स शेयर की हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने या उनके पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस बारे में कोई बयान दिया है या पोस्ट साझा किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)