विरोध, सत्ता परिवर्तन और हिंदुओं पर हमले, बांग्लादेश में क्यों हुआ ये सब? - द लेंस

वीडियो कैप्शन, बांग्लादेश: विरोध, सत्ता परिवर्तन और हिंदुओं पर हमले,बांग्लादेश में क्यों हुआ ये सब?
विरोध, सत्ता परिवर्तन और हिंदुओं पर हमले, बांग्लादेश में क्यों हुआ ये सब? - द लेंस

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते सप्ताह जो भूचाल उठा, उसके चलते एक हफ़्ते के भीतर सत्ता का चेहरा बदल गया.

बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया के लोगों ने हज़ारों की संख्या में छात्रों को बांग्लादेश की सड़कों पर देखा.

पिछले 15 साल से शासन कर रहीं शेख़ हसीना को देश छोड़कर जाते देखा और देखी लूटपाट और हिंसा भी.

ऐसी तमाम ख़बरें इंटरनेट पर मौजूद हैं, जिनमें अल्पसंख्यकों पर हमले का दावा किया गया है. भारत सरकार की ओर से भी इसका ज़िक्र हुआ है और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नए नेता मोहम्मद यूनुस भी इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.

तो आज द लेंस में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ चर्चा बांग्लादेश के हालात पर, नई अंतरिम सरकार की चुनौतियों पर और साथ ही अल्पसंख्यकों के मुद्दों की.

गेस्ट को-ऑर्डिनेटर: संगीता यादव

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)