लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइल का हमला

वीडियो कैप्शन, इसराइली सेना ने कहा- उनके लड़ाकू विमान हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.
लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर इसराइल का हमला

इसराइली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमान लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.

इसके तुरंत बाद हिज़बुल्लाह ने कहा कि उसने बीते महीने अपने समूह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शुक्र की मौत के जवाब में इसराइल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं.

हिज़बुल्लाह ने कहा है कि उसने 320 से ज़्यादा कत्यूशा रॉकेट इसराइल की तरफ दागे़ हैं जिसने 11 इसराइली सैन्य अड्डों और ठिकानों को निशाना बनाया है.

लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)