You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र: पुणे में नदी पर बना पुल गिरने से चार लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला
महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा रविवार को ढह गया जिस कारण कई पर्यटक घायल हुए हैं.
ये हादसा पिंपरी-चिंचवड पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडमला गांव के पास हुआ.
एनडीआरएफ़ के मुताबिक़, हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और 39 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
सीएम फडणवीस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने की वजह से कई लोगों के डूबने की खबर अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और जो लोग अब भी लापता हैं, उनकी सकुशलता की आशा करता हूं. प्रशासन से अपील है कि पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य किए जाएं."
पिंपरी-चिंचवड पुलिस के अनुसार हादसे में 12 पर्यटक घायल हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ लोग नदी में बह गए हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, हादसे में 10 से 15 लोगों के फंसे होने की भी ख़बर है.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय पुल पर कितने लोग थे और कितने लोग पुल गिरने से नदी में गिरे. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
इस इलाके़ में कुंडमाला एक पर्यटक स्थल है. इस कारण यहां वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ रहती है. चूंकि आज रविवार है, इसलिए यहां भीड़ होने की बात कही जा रही है.
प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि बचाव कार्य अभी जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ़ की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है.
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दुर्घटना की ख़बर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. चूंकि कुछ लोग बह गए हैं, इसलिए उनके लिए युद्ध स्तर पर खोज की जा रही है. एनडीआरएफ़ को मौके़ पर तैनात किया गया है. राहत कार्य तेज़ कर दिया गया है."
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि "यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. हादसे के कारणों की जांच के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
अजित पवार ने कहा, "घायल नागरिकों को सभी आवश्यक इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि इस पुल की हालत जर्जर थी. इसलिए प्रशासन को इस दुर्घटना की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और यदि रख-रखाव के संबंध में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस ने क्या बताया?
पिंपरी-चिंचवड ज़ोन 2 के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह एक पुराना लोहे का पुल था. जो आज (रविवार) क़रीब शाम 3.30 बजे के आसपास गिर गया है."
डीसीपी ने कहा, "अब तक की जानकारी के मुताबिक़ इसमें दो लोगों की मौत हुई है और जिन्हें बचाया गया है उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है."
एनडीआरएफ़ ने कहा है कि उनकी टीम अब तक 38 लोगों को बचाने में सफल रही है और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
ऐसे पुलों का ऑडिट हो: शिवसेना (यूबीटी) नेता
हादसे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पुणे ज़िले के मावल तालुका के कुंडमला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया."
उन्होंने लिखा, "आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ लोग बह गए होंगे. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी नागरिक सुरक्षित रहें."
शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने कहा, "जब हम इस बात की जांच करते हैं कि यह घटना क्यों हुई, तो यह अधिक महत्वपूर्ण है कि कुंडमला क्षेत्र में इंद्रायणी पर बने पुल या पूरे राज्य में विभिन्न नदियों पर बने पुलों से संबंधित आवश्यक कार्य मानसून से पहले किए जाएं."
उन्होंने कहा, "ऐसे पुलों का ऑडिट करना ज़रूरी है. हालांकि, इस पुल के मामले में ऐसी कोई सावधानी नहीं बरती गई."
अंधारे ने इस घटना के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा, "ग्रामीणों ने बार-बार नए पुल की मांग की. कोई वैकल्पिक सड़क उपलब्ध न होने के बावजूद इसकी अनदेखी की गई है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित