एक साल बाद भी क्यों मणिपुर में सुलग रही है हिंसा की आग?

वीडियो कैप्शन,
एक साल बाद भी क्यों मणिपुर में सुलग रही है हिंसा की आग?

मणिपुर में पिछले साल मई में शुरू हुई जातीय हिंसा में 200 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं, और एक साल बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं.

मणिपुर में अब भी कैंपों में रहने को मजबूर हैं कई विस्थापित लोग
इमेज कैप्शन, मणिपुर में अब भी कैंपों में रहने को मजबूर हैं कई विस्थापित लोग

अब भी कई मैतेई और कुकी राहत शिविरों में रह रहे हैं. लेकिन हिंसा से प्रभावित ऐसे भी लोग थे, जिन्हें भागकर पड़ोसी राज्य मिज़ोरम में शरण लेनी पड़ी थी. राज्य में हिंसा की शुरुआत के एक साल बाद ये ज़िंदगियां कहां ख़ड़ी हैं?