म्यांमार में भूकंप के बाद और ख़राब हुए हालात

वीडियो कैप्शन,
म्यांमार में भूकंप के बाद और ख़राब हुए हालात

वक़्त बीतने के साथ म्यांमार में आए भूकंप की और डरावनी तस्वीरें सामने आती जा रही हैं.

भूकंप से थाईलैंड में नुक़सान कितना हुआ, ये तो काफ़ी हद तक साफ़ हो गया था. मगर म्यांमार में सेना की सरकार होने के कारण सटीक जानकारियां बाहर नहीं आ रही हैं.

म्यांमार के अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप की वजह से 2056 लोग मारे गए हैं और 3900 से ज़्यादा घायल हुए हैं. मगर यूएसजीएस का कहना है कि जितना बड़ा ये भूकंप था, उससे कम से कम दस हज़ार लोगों की मौत की आशंका है.

म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच जंग भी चल रही है. इन हालात में यूएन को चिंता है कि यहां पर हालात और गंभीर हो सकते हैं. देखिए कवर स्टोरी में.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)