एलओसी: नियंत्रण रेखा से सटे इलाक़ों में रहने वाले लोग जम्मू कश्मीर चुनावों पर क्या बोल रहे हैं?

वीडियो कैप्शन,
एलओसी: नियंत्रण रेखा से सटे इलाक़ों में रहने वाले लोग जम्मू कश्मीर चुनावों पर क्या बोल रहे हैं?

जम्मू कश्मीर में एक दशक में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 'सरहद' का काम करने वाली नियंत्रण रेखा भी यही है.

अतीत में दोनों तरफ़ की सेनाएं एक-दूसरे पर बमबारी किया करती थीं, जिनमें आम लोगों की जानें भी जाती थीं, घायल होते थे और घर बर्बाद हो जाया करते थे.

लेकिन 2021 के बाद से दोनों देशों ने संघर्ष विराम का कमोबेश पालन किया है. इस अमन की वजह से एलओसी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी में बड़े बदलाव आए हैं.

बीबीसी के जुगल पुरोहित और दीपक जसरोटिया ने इन इलाकों का दौरा किया.

कश्मीर में एलओसी के पास का इलाका
इमेज कैप्शन, कश्मीर में एलओसी के पास का इलाका

जम्मू कश्मीर में एक दशक में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 'सरहद' का काम करने वाली नियंत्रण रेखा भी यही है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)