You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर चरमपंथी हमला, एक जवान की मौत और चार घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक जवान की मौत हो गई है. वहीं चार घायल हैं.
भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि शनिवार को पुंछ ज़िले में शाहसितार के पास सेना के एक काफ़िले को चरमपंथियों ने निशाना बनाया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ''शाम क़रीब 6:15 बजे जवान जरनवाली से वायु सेना स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया.''
सेना की तरफ़ से हमले की पुष्टि शनिवार को क़रीब रात नौ बजे की गई.
वहीं एक घंटे के बाद भारतीय वायु सेना की तरफ़ से किए गए एक पोस्ट में बताया गया, ''आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में, वायु सेना के जवानों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी. इस दौरान पांच आईएएफ के कर्मियों को गोली लग गई, और उन्हें इलाज के लिए तत्काल नज़दीक के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. बाद में गंभीर चोट के कारण एक जवान की मौत हो गई.''
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक अन्य सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है. जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है.
रविवार की सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि पुंछ ज़िले में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और सुरक्षाबल वाहनों की तलाशी भी ले रहे हैं.
किसने क्या कहा?
पुंछ में हुए हमले को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कायराना बताते हुए सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया है.
राहुल गांधी ने लिखा है, ''जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.''
वहीं बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने लिखा, ''मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पुंछ में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें वायु सेना के चार साहसी कर्मी घायल हो गए. उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस बेहद घटिया हरकत के लिए ज़िम्मेदार लोगों को इंसाफ़ की पूरी ताक़त का सामना करना होगा.''
ये हमले ऐसे वक़्त में हुए हैं जब तीन हफ़्ते बाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं.
पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)