सैफ़ अली ख़ान पर हमला, मामले में अब तक क्या-क्या पता चला?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है.
पुलिस अधिकारी दीक्षित गोडाम ने बीबीसी मराठी को बताया कि "एक अज्ञात शख़्स सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा था. जिसके बाद सैफ़ और इस शख़्स के बीच हाथापाई हुई."
पुलिस अधिकानी ने बताया, "इसमें एक्टर घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. जांच जारी है."
सैफ़ अली ख़ान की टीम की ओर से आए बयान में बताया गया है कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी.
वहीं, करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से बताया गया है कि कल रात उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है. सैफ़ को उनके हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं.
वीडियो में देखिए इस मामले में अब तक क्या कुछ पता चला है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



