मिट्टी की बॉल बनाई, बीज डाले और जंगल उगा दिए
मिट्टी की बॉल बनाई, बीज डाले और जंगल उगा दिए
अगर मिट्टी की बॉल ज़मीन पर फेंक दी जाए तो क्या उससे पेड़ उग सकते हैं?
नहीं न, अगर बीज को मिट्टी में बोया जाए तो ही पेड़ उग सकते हैं.
लेकिन भारत के राकेश ने इस परेशानी का भी तोड़ निकाल लिया है.
वो मिट्टी में बीज मिलाकर उनकी बॉल बनाते हैं और फिर उन्हें पहाड़ों में दुर्गम स्थानों पर फेंकते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



