जापान पर एटॉमिक हमले के 80 साल, क्या बोले सर्वाइवर?
जापान पर एटॉमिक हमले के 80 साल, क्या बोले सर्वाइवर?
6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा और 9 अगस्त को नागासाकी पर बम गिराए थे.
अनुमान है कि दोनों शहरों में एक लाख 18 हज़ार से ज़्यादा लोग उसी वक्त मारे गए थे तब से अब तक किसी भी जंग में परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ है. लेकिन आज फिर दुनिया के कुछ देशों के बीच टकराव बढ़ रहा है और कई देशों के पास न्यूक्लियर हथियार भी हैं.
अगस्त 1945 की उस तबाही से क्या सीखा जा सकता है, ताकि इतिहास खुद को दोहरा न पाए, इस रिपोर्ट में समझाने की कोशिश कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता जॉर्डन डनबर.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



