नकली शराब कैसे बन गई है दुनिया के लिए ख़तरा?- दुनिया जहान
भारत में ज़हरीली शराब की वजह से लोगों की मौत की ख़बरें आती रहती हैं.
ये ख़बरें अलग-अलग राज्यों से आती हैं. लेकिन ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी हो रहा है.
दिसंबर 2024 के आख़िर में तुर्की के अधिकारियों ने सूचना दी कि इस्तांबुल में बीते छह हफ़्तों में ज़हरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत हो गई और 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे छह हफ़्ते पहले लाओस में मिलावटी शराब पीने से छह पर्यटकों की मौत हो गई थी.
तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिलावटी शराब दुनियाभर में ख़तरा बन रही है?
दुनिया-जहान में आज चर्चा इसी पर.
प्रज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



