सीएम योगी से गुहार लगाती महिला ने कहा, 'हम कर्ज़ लेकर पैसे दे देंगे, लेकिन हमें बेघर ना किया जाए...'
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई इलाके ऐसे हैं जहां झुग्गी बस्तियों में लोग जी रहे हैं.
उन्हें डर सताता रहता है कि जाने कब प्रशासन की तरफ से उन्हें जगह खाली करने के लिए कह दिया जाए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई ऐसे इलाके ऐसे हैं जहां झुग्गी बस्तियों में लोग बेहद मुश्किलों में जीने को मजबूर हैं. ये वो लोग हैं जो अक्सर ही रोटी के लिए तरसते हैं.
त्योहार पर भी पहनने के लिए नए कपड़े नहीं ख़रीद पाते हैं. पाई-पाई जोड़कर अगर घर बना भी लिया है तो वो भी कब तक अपना रहेगा, पता नहीं. कब तक उनके सिर पर छत रहेगी...पता नहीं. लखनऊ की इस बस्ती में लोगों को हर समय ये डर सताता रहता है कि पता नहीं कब उन्हें घर छोड़ने का नोटिस थमा दिया जाए. वो घर जिसे उन्होंने रोटी और कपड़े की ज़रूरत को मारकर बनाया था.
बीबीसी की सिरीज़ द लास्ट मैन की पांचवी कड़ी में लखनऊ के उन बाशिंदों की कहानी जो अपने ही घर में डर-डरकर रह रहे हैं...
बीबीसी की ख़ास सिरीज़ The Last Man उस तबके तक पहुंचने की कोशिश है, जिनकी आवाज़ अक्सर अनसुनी रह जाती है.
वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान
शूट और एडिटः दीपक जसरोटिया
चेतावनीः इस वीडियो के कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



