राजस्थान के कालबेलिया समुदाय को क्यों लड़नी पड़ रही है श्मशान के लिए लड़ाई?

राजस्थान के कालबेलिया समुदाय को क्यों लड़नी पड़ रही है श्मशान के लिए लड़ाई?

कालबेलिया समुदाय अपने पारंपरिक संगीत और नृत्य के लिए जाना जाता है. ये समुदाय राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है.

नाथ योगी परंपरा को मानने की वजह से इस सुमदाय में मौत के बाद दफ़नाने की परंपरा है. लेकिन समुदाय का कहना है कि अपने मृत परिवार जनों को दफ़नाने के लिए उनके पास ज़मीन नहीं है.

इस समुदाय के लोगों ने अपनी कहानी बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के साथ साझा की.

रिपोर्ट: आशय येडगे

शूट, एडिट: देवेश चोपड़ा

एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर: सुशीला सिंह

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)