अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया के विमान के अंतिम पलों का वीडियो
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया के विमान के अंतिम पलों का वीडियो
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ़ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इसमें 242 लोग सवार थे. विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही रिहायशी इलाके में जा गिरा. दुर्घटना में अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
विमान के क्रैश होने का एक वीडियो भी सामने आया है.
जिसमें उसे उड़ते हुए और फिर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



