क्यों हो रही है इन पौधों की दक्षिण अफ़्रीका में तस्करी?
क्यों हो रही है इन पौधों की दक्षिण अफ़्रीका में तस्करी?
दक्षिण अफ़्रीका में अवैध तरीके से 'सक्युलन्ट पौधों' का कारोबार बढ़ रहा है.
सूखे इलाक़ों में उगने वाले मोटी पत्तियों वाले इन पौधों को घरों में सजाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इन्हें चुराकर बाहर बेचा जा रहा है.
दक्षिण अफ़्रीका के ईकोसिस्टम के लिए ये पौधे बहुत अहमियत रखते हैं.
लेकिन क्यों? अब इन पर अपराधियों की नज़र है.
देखिए बीबीसी संवाददाता नोम्सा मासेको की रिपोर्ट
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



