वो 'पाकिस्तान कॉलोनी' जहां रहने वाले लोग हैं भारतीय
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कॉलोनी का नाम पाकिस्तान कॉलोनी है. यहां के लोग अब इस नाम को बदलने की मांग कर रहे हैं.
कॉलोनी के नाम में पाकिस्तान शब्द होने की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि नौकरी और वीज़ा के लिए आवेदन करने के दौरान उनसे घर का पता पूछा जाता है, फिर उसे बार-बार चेक किया जाता है.
इस नाम की वजह से नौकरी तक नहीं मिल पाती.
विजयवाड़ा की मेयर रायना भाग्य लक्ष्मी ने बीबीसी से कहा कि अगर नाम बदले जाने का प्रस्ताव आता है, तो उस पर विचार किया जाएगा.
वीडियो में जानिए आख़िर इस कॉलोनी को ये नाम कैसे मिला?
रिपोर्ट: उमा कांत जी.
शूट: साई कृष्ण मानेपल्ली
एडिट: संगीतम प्रभाकर
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



