बांग्लादेश ने अगर शेख़ हसीना को वापस भेजने के लिए कहा तो भारत क्या करेगा?
बांग्लादेश ने अगर शेख़ हसीना को वापस भेजने के लिए कहा तो भारत क्या करेगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ष 2013 से प्रत्यर्पण संधि है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना फ़िलहाल भारत में रह रही हैं.
बांग्लादेश की एक और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कहा है कि भारत शेख़ हसीना को सौंप दे. लेकिन दिल्ली के पर्यवेक्षकों और विशेषज्ञों का कहना है कि हसीना के ख़िलाफ़ बांग्लादेश में एकाधिक मामला दर्ज होने के बावजूद दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उनको वापस भेजने की संभावना न के बराबर है. भारत बांग्लादेश सरकार की ओर से हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध आने की स्थिति में क्या करेगा?
रिपोर्टः शुभज्योति घोष
वीडियोः सारिका सिंह और दीपक जसरोटिया

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



