विष्णुदेव साय: पंच से छत्तीसगढ़ के सीएम की कुर्सी तक पहुंचे आदिवासी नेता
विष्णुदेव साय: पंच से छत्तीसगढ़ के सीएम की कुर्सी तक पहुंचे आदिवासी नेता
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का नाम तय किया है.

रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए विष्णुदेव साय शाम को ही राजभवन पहुंच गए.
अब तक चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक और छत्तीसगढ़ में भाजपा के अध्यक्ष की कमान संभालने वाले विष्णुदेव साय केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



