हिटलर की मौत के 80 साल बाद भी क्यों ख़त्म नहीं हुई नाज़ी विचारधारा
हिटलर की मौत के 80 साल बाद भी क्यों ख़त्म नहीं हुई नाज़ी विचारधारा
अडॉल्फ़ हिटलर की मौत को अस्सी साल हो चुके हैं, जर्मनी में नाज़ी पार्टी के नेता हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्लिन में अपने ही बंकर में ख़ुद को गोली मार ली थी.
हिटलर की नीतियों की वजह से हॉलोकॉस्ट हुआ जिसे इतिहास का सबसे ख़ौफ़नाक जनसंहार माना जाता है. यहां तक की इसकी वजह से हिटलर को असल में शैतान तक माना गया. नाज़ीवाद को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए मित्र देशों ने क़दम तो उठाए लेकिन वो इसकी विचारधारा को ख़त्म नहीं कर पाए.
वैश्विक स्तर पर धुर दक्षिणपंथ बढ़ रहा है और अपनी मौत के इतने सालों बाद भी हिटलर का ज़िक्र आज भी सुनने और देखने को मिल जाता है तो क्या इतिहास के दोहराने का ख़तरा बना हुआ है या बीसवीं सदी में जो सीख मिली है उससे फ़ासीवाद से बचा जा सकता है? देखिए ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



