इसराइल के हवाई हमले के बाद कैसी है तबाह हो चुके लेबनान के जियेह कस्बे की हालत

वीडियो कैप्शन,
इसराइल के हवाई हमले के बाद कैसी है तबाह हो चुके लेबनान के जियेह कस्बे की हालत

जियेह,लेबनान का एक तटीय कस्बा हुआ करता था. लेकिन अब यहां तबाही का मंज़र नज़र आता है.

रात में हुए हवाई हमले में इस कस्बे को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इसराइली सेना ज़मीन के रास्ते घुसकर लेबनान पर हमला कर सकती है.

इसराइली सेना प्रमुख ने सैनिकों से कहा है कि हिज़्बुल्लाह पर किए हवाई हमलों से ''दुश्मन के इलाके़ में घुसने'' का रास्ता खुल सकता है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 25 सितंबर को किए हवाई हमलों में 50 लोग मारे गए हैं.

इसराइल का कहना है कि इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के ख़ुफ़िया, लॉन्चर्स और हथियार रखने की जगहों को निशाना बनाया गया.

इसराइली हमले के बाद लेबनान के एक कस्बे की तस्वीर
इमेज कैप्शन, इसराइली हमले के बाद लेबनान के एक कस्बे की तस्वीर

जियेह,लेबनान का एक तटीय कस्बा हुआ करता था. लेकिन अब यहां तबाही का मंज़र नज़र आता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)