ग़ज़ा और इसराइल में लोगों का बढ़ता दर्द
ग़ज़ा और इसराइल में लोगों का बढ़ता दर्द
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने सालाना संबोधन में ग़ज़ा में अधिक से अधिक मानवीय मदद पहुंचाने पर ज़ोर दिया है.
संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि ग़ज़ा में लगभग एक चौथाई आबादी भुखमरी की कगार पर है. बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाए गए आठ इसराइलियों के परिवारों ने लंदन में अपनों की रिहाई के लिए गुहार लगाई है.
उन्होंने कहा कि अगर बंधकों को रिहा कर दिया जाता है, तो दोनों ओर से लड़ाई ख़त्म हो जाएगी. काहिरा में इस हफ़्ते शांति के लिए बातचीत होती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



